Katrina Kaif is at the forefront of style. Even though she is not going out of the house due to the increased infection of Corona virus, her photoshoot has started. In the latest photoshoot done on the roof of the house, she is looking beautiful. Also, in the picture, he has not failed to flaunt his perfect figure. Everyone will become crazy after seeing Katrina's look in a colorful dress.Actually, Katrina has shared a picture on her Instagram in which she is seen endorsing the brand Reebok. Katrina, who is in love with love moto, is wearing colorful Reebok shoes which are unisex. At the same time, their dress worn together is excellent. Which shows that Katrina's choice is quite good.
कटरीना कैफ स्टाइल के मामले में सबसे आगे हैं। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण भले ही घर से बाहर न जा रही हो लेकिन उनके फोटोशूट होना शुरू हो गए हैं। घर की छत पर लेटेस्ट कराए फोटोशूट में वो गजब की खूबसूरत दिख रही हैं। साथ ही तस्वीर में वो अपना परफेक्ट फिगर फ्लांट करने से भी नहीं चूकी हैं। कलरफुल ड्रेस में तैयार कटरीना का लुक देख सभी दीवाने हो जाएंगे।दरअसल, कटरीना ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर की है जिसमें वो ब्रांड रिबॉक को इंडोर्स करती नजर आ रही हैं। लव इज लव मोटो को इंडोर्स करती कटरीना ने रंग-बिरंगे रिबॉक के शूज पहने है जो यूनीसेक्स हैं। वहीं साथ में पहनी उनकी ड्रेस लाजवाब है। जिसे देख पता चलता है कि कटरीना की च्वॉइस काफी अच्छी है।
#KatrinaKaifMultiColorDressCost #KatrinaKaifPhotoshoot